Posts

महिलाएं अदरक खाएंगी तो दर्द और पेट की सारी प्रॉब्‍लम्‍स को भूल जाएंगी

Image
  कुछ दिनों से मेरे जोड़ों में बहुत दर्द रहता था। ऐसा दर्द की मुझे अपने रोजाना के काम करने में भी परेशानी होने लगी थी तब मेरी मम्‍मी ने मुझे एक बहुत ही आसान टिप्‍स बताया जिससे मेरी प्रॉब्‍लम कुछ ही दिनों में ठीक हो गई। ना केवल दर्द की समस्‍या बल्कि मेरे पेट की सारी प्रॉब्‍लम्‍स भी दूर हो गई। वैसे तो इस उपाय के बारे में आपको भी पता होगा और ये आपकी किचन में आसानी से मिल जाएगा। फिर भी हम आपको आज इसके बारे में बताने जा रहे हैं। जी हां हम किचन में मौजूद अदरक की बात कर रहे है। खाने का स्‍वाद बढ़ाने के कारण इस सुपर रूट को सभी पसंद करते हैं। लेकिन क्‍या आप जानती हैं कि स्‍वाद बढ़ाने के अलावा अदरक का इस्‍तेमाल आप कई और तरीकों से कर सकती हैं। दर्द को दूर करने से लेकर खराब पेट को ठीक करने तक अदरक के बहुत सारे फायदे है। आइए अदरक से होने वाले सबसे अच्‍छे 5 फायदों के बारे में जानते हैं। पीरियड्स पेन को कम करें Dysmenorrhea - AKA पीरियड्स पेन - गर्भाशय अस्तर गिरने पर हार्मोन की रिहाई के कारण होता है। अदरक में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेंटरी गुण इस पेन को कम करने में हेल्‍प करता है और इबुप्रोफेन के प्राकृ...